Wednesday, 15 June 2022

युवा भारत के भविष्य को संवारने के लिए अग्निपथ के अग्निवीर योजना

अपने बच्चों को IAS, IPS, PCS, Bank Manager बाद में बनाइयेगा पहले उन्हे सशक्त संवेदनशील जुझारू व्व्यक्ति बनाए जिसके लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित अग्निपथ के अग्निवीर नियुक्ति प्रक्रिया मे युवाओ की भागीदारी सुनिश्चित कराए।

कल रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने देश के तीनो सेनाओं के अध्यक्षों के साथ भारतीय सेना मे भर्ती के लिए #AgnipathKeAgniveer योजना की घोषणा किया है जिसके अंतर्गत साढ़े 17 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के युवक युवतियों को सेना के तीनो अंग थलसेना, वायुसेना और नौसेना में 4 वर्ष के लिए भर्ती की जाएगी, जिन्हे #Agniveer के नाम दिया गया है। 

इस भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में आगामी 90 दिनों में, 40000 युवा व युवतियों को चुना जाएगा जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय से केवल 10वी व 12वी पास रखा गया है । सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रथम वर्ष में 30000, द्वितीय वर्ष में 33000 तृतीय वर्ष में 36000 और चतुर्थ वर्ष में 40000 रुपए मासिक वेतन व अन्य भत्ता मिलेंगे। जिसमें से पूरे चार वर्ष मे 5.02 लाख फंड के रूप मे कटेगा और 4 वर्ष बाद जब इनको सेवा मुक्त किया जायेगा तब उन्हे कुल 10.04 लाख + 8% चक्रविधि व्याज जोड कर मिलेंगे क्योंकि कटे फंड के बराबर का योगदान भारत की सरकार भी उसे देगी जो लगभग 15 लाख के बराबर होगा। भारतीय सैन्य विभाग इन चुने हुए अभ्यर्थीयो मे से ही 25% लोगो को  सीधे भर्ती के माध्यम से चार साल के Performance के आधार पर Permanent नियुक्ति देगा बाकि शेष बचे लोग जब 4 वर्ष बाद भारतीय सेना छोड़ेंगे तब उनके पास योग्यता अनुसार शैक्षिक शिक्षा का सर्टिफिकेट तो मिलेगा ही जो सभी जगह मान्य होगा, साथ में जिस हुनर में वे प्रशिक्षित होंगे या अपनाया होगा उसका स्किल डेवलपमेंट का प्रमाणपत्र भी मिलेगा। भारत सरकार इतना करने के साथ ही उन्हें स्वयं का उद्यम शुरू करने के लिए बैंक से ऋण देने की संतुति देगी और उनके पास अपना खुद का 15-20 लाख बचत पूँजी होगी जिसके सहयोग से एक अच्छे नागरिक के रूप मे जीवन यापन कर सकेंगे और संभवतः कुछ लोगो को रोजगार भी उपलब्ध करा पायेंगे, साथ मे समाज मे गुमराह युवा पीढ़ी को प्रशिक्षण भी दे सकेंगे जो अच्छे सामाजिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान होगा।

मैं समझता हूँ यह घोषित योजना देश व समाज के लिए आने वाले वर्षो मे अभूतपूर्व सामाजिक बदलाव लाएगी व विकास परक सिद्ध होगी । यदि प्रत्यक्ष लाभों को देखे तो 10वी, 12वी या फिर भेड़िया धसान की तरह नकल के सहारे डिग्री पाए लोगो के लिए अपने स्किलों को पहचानने और उसमे भारतीय सेना के अनुरूप अनुशासन सीखने का यह स्वर्णिम अवसर है। जो भटके हुए युवाओ को एक तरफ आत्मविश्वास व स्वाभिमान देगा एवं स्वालम्बी बनाएगा वहीं जब ये युवा सेवामुक्त होगे तो कम ही उम्र में स्वतः लोगो को रोजगार देने वाला उद्यमी बनने का सुअवसर भी प्रदान करेगा।

अब इससे हट कर एक गंभीर विचार की तरफ बढ़ते है। इस योजना के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण भारतीय सेना में बढ़ते हुए पेंशन व सेना के स्थायित्व को बनाए रखने में बढ़ रहे खर्चों के दबाव को कम करने का भी है, लेकिन यह भारत सरकार की केवल एक समस्या के लिए निकला गया हल नहीं है बल्कि मोदी सरकार द्वारा आने वाले भविष्य की मजबूत सैन्य तैयारी का भी संकेत है। मेरा मानना है की भारत को क्षितिज पर आसन्न संकट के बादल दिखने लगे है। भारत एक लंबे अंतराल तक चलने वाले, भविष्य के एक बड़े महायुद्ध की पूर्व तैयारी कर रहा है। जो युद्ध सिर्फ भारत की सीमाओं या बाहर ही नहीं होगा बल्कि आंतरिक भी होने की संभावनाए है।

भारत इसीलिए कम समय में, भारतीय युवाओं की एक शृंखला तैयार कर रही है जो भारतीय सेना की छत्रछाया में अनुशासन व उद्यम में प्रशिक्षित होंगे। वे 75% युवा,  युवती जो सेना में समायोजित न हो कर भारतीय समाज में जायेंगे, वे आपातकालीन स्थिति में भारत के लिए एक प्रशिक्षित व रक्षित बल के रूप में उपलब्ध होंगे जो भारत को एक लंबे उथलपथल के काल में या फिर खिंचते हुए युद्ध की परिस्थित मे सरकार को अक्समिक भर्तियों के दोराहे पर नही खड़ा होना होगा क्योंकि उसके पास स्वयं में एक प्रशिक्षित वा अनुशासित मानव संसाधन उपलब्ध होगा। 

मैं समझता हूँ की भारत की जनता को आने वाले समय मे एक लंबे संघर्ष के लिए स्वयं को मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए क्योकि आने वाला समय विध्वंस से पुनर्निर्माण और स्थापित मूल्यों व व्यवस्थाओं के बदलाव का होगा। मेरा दृढ़ विश्वास है की इसमें भारत सफलतापूर्वक अवश्य निकल जायेगा लेकिन इसके लिए हमे मन, तन व धन तीनो ही स्पतर पर सरकार का सहयोग के लिए तैयार रहना चाहिए।

इसलिए मेरा देश के सभी प्रबुद्ध नागरिको मित्रो व महिलाओ से निवेदन है कि इस योजना मे स्वयं अपने परिवार के बच्चो को लाभ लेने लिए तो प्रोत्साहित करे ही साथ मे मित्रो रिश्तेदारो व आसपास के लोगो के बच्चो को भी इस भर्ती प्रक्रिया मे भाग लेने के लिए बोले।

आभार धन्यवाद 🙏🏻
जय हिंद, जय भारत।।

 #RatneshMishra #GlobalYouthAwardee2016

RATNESH MISHRAA mob. 09453503100 tcafe - "Sup For The Soul" Visit to stimulate mind and body with the new flavor of tea on the basis of occasion,season,time and environment.