किसी ब्यक्ति विशेष का नाम न लेते हुए, मैं हमारी सरकार के युवराज का ध्यान बढ़ती महंगाई के कारणों और आम जनता की परेशानियों की ओर आकर्षित करना चाहूँगा और आगे बढ़ने से पहले मै कुछ प्रश्न पूछना चाहूँगा की, क्या जनता का जनादेश सरकार को इसलिए था की महंगाई को और बढ़ावा मिले या उसपे नियंत्रण ? क्या सरकार ये सोच रखती हैं की छठवा वेतन का लागू होना सारी जनता के लिए महंगाई से लड़ने का उपाय है ? यदि ऐसा है तो ये सरकार का भ्रम है , क्योंकि न ही सारी जनता सरकारी नौकरी करता है और न ही हर एक परिवार में एक सदस्य सरकारी सेवक है और यदि सरकार इस भ्रम में है की निजी सेक्टर में नौकरी कर रहे लोगो का मोटा वेतन महंगाई से लड़ने में सक्षम है , तो ये भी एक भ्रम है सरकार का , क्यों की उन्हे तो एक सिमित वेतन में ही सब कुछ करना होता है उनको एक तरफ़ आधुनीक जीवन स्तर , महेंगी शिक्षा तो दूसरी तरफ़ महंगाई को झेलना पड़ रहा है । बेहतर तो ये होगा की हमारे युवराज एक दिन रोजमर्रा के उपयोग की वस्तु खरीदने के लिए बाजार में जाए और बाजार की सच्चाई को एक मध्यम वर्गीय परिवार के व्यक्ति को रख कर विश्लेषण करे की , क्या इस सच्चाई पर चुप रहना उचित है ? क्या हम केवल इस लिए चुप है की कंही हमारी सरकार गिर जाएँगी या इस लिए की महंगाई झेल रहे लोगो का नेत्रित्व्व करने वाला कोई नही है । अफ़सोस तो इस बात का है की हमे आजाद हुए साथ साल से ज्यादा हो चुके है फिर भी जो गरीब है उनमे जानकारी का आभाव है और जो पढ़े लिखे लोग है उनमे सरकार और भर्स्ट नेताओ का अत्याचार झेलन का साहस नही है । तो प्रश्न यह उठता है की क्या हमारी सरकार व पार्टी में उपस्थित युवा पीढी के नेता भी इसी श्रेधि में है यदि ये सच है तो उनको निर्वहन कर रहे जिमेदारियो से इस्तीफा दे देना चाहिए , क्यो की जो आम जनता की आवाज को सदन तक नही पहुँचा सकता उसे पुनः जनता के भीच में जाने का कोई अधिकार नही है । आज की स्थिति को देखकर तो यही लगता है की ब्रिटिश हुकूमत और आज की सरकारों के कार्य करने की पद्धति में कोई ख़ास अन्तर नही है जब जनता की आवाज अपने फायदे के सामने दबा दी जाती थी । मुझे लगता है की महंगाई का मुख्य कारण क्षेत्रीय पार्टी के मुखियाओं के हाथ में जनता व किसानो के हीत से जुड़े विभागों का होना है , इस लिए the youth की तरफ़ से मै युवराज का ध्यान आकर्षित करना चाहूँगा की इस पर विचार करें और जनता के हित से जुड़े विभागों को इनके हाथो से वापस ले क्योंकि इन क्षेत्रीय पार्टी के मुखिया अपने वफादारों को न चाहते हुए भी नाराज नही कर पाते , इसकी वजह से बिचौलिओं की संख्या बढ़ती है, जिससे महंगाई तीब्र गति से बढती है , जिसका कोपभाजन किशानो और जनता को होना पड़ता है । मै मानता हूँ की महंगाई के कई कारण है पर उनमे से एक कारण ये भी है जिससे इंकार नही किया जा सकता और महंगाई का एक दूसरा कारण भ्रष्टाचार है जिससे हमारा पुरा तंत्र बुरी तरह से ग्रस्त है, जिससे छुटकारा पाना तो इतना आसन नही है पर बिचालिओं से यदि छुटकारा मिल जाए तो कुछ हद तक महंगाई कंट्रोल की जा सकती है ।
अभी हाल में ही हमारे युवराज ने राष्ट्रिय स्तर पर प्रतिभा खोज आयोजित करवाया जिसके माध्यम से देश के युवाओ को राजनीत में आगे आने के लिए प्ररित किया । तो प्रश्न इस बात का है की क्या ये badati महंगाई और भ्रष्टाचार पे लगाम दे पाएंगे या अपने गुरुओ की परम्परा को ही अपनाएंगे ? क्या ये नवजवान अपने आपको भ्रष्टाचार के इस जंगल से दूर रख पाएंगे या नही ? मुझे लगता है की भावी प्रधानमंत्री जी, यदि की इस नए टीम को ईमानदारी की ट्युटोरियल क्लास भी दे तो अच्छा होगा और इस तरह की प्रतिभा खोज के दौरान मनोवैज्ञानिक परिक्ष्हन जरुर करवाए जिससे की सही दिशा में उनके सोच को पहचाना जा सके और हम ये जान पाए की, क्या वे देश को २०२० तक विकशित देश की श्रेंदी में देखना चाहते है की नही ? आज आपके नेतृत्व व अटूट विश्वास में देश के युवा आगे बढ़ने को तैयार है तो उनके विश्वास को और मजबूत करने के लिए आपको इन आम जनता से जुड़े समस्याओ को खत्म कर उनके इरादों को और मजबूत करना होगा और श्री राजीव गाँधी जी के क्रातिकारी सपनो को गाँव - गाँव तक पहुचाते हुए हुए सम्पूर्ण विकाश जैसे पानी, बीजिली , खाद्य आपूर्ति , सड़क, रोजगार , शिक्षा , समानता , स्त्रिसस्तीकरण व अपराधमुक्त समाज का निर्माण करते हुए देश को रक्षा ,विज्ञान , व सूचना प्र्द्योगिग्की के शेत्र में प्रथम स्थान पर पहुचाना है और गाँधी जी व कलम जी के सपनो को साकार कर देश को 2o2o तक विकशित देश बनाना है और यह तभी संभव है जब हम पंचायतीराज व्यवस्था को और मजबूत करे व पंचायत स्तर पर योजनाओ का क्रियान्वयन भ्रष्टाचार मुक्त हो पाए , खासकर पंचायत स्तर पर युवाओ के मार्गदर्शन के करियर मार्गदर्शन केन्द्र जरुर स्थापित कराये । हमें यह विश्वास है की आपके नेतृत्व में देश विकशित देश का दर्जा प्राप्त करेगा ।
RATNESH MISHRA
The Youth
mob. 09891357724
www.theindianyouths.blogspots.com
No comments:
Post a Comment