Saturday 9 July 2016

Youth must stand with UNITED NATION to achieve Sustainable Development Goal by 2030 !!

As Today half of World Population, around 51%  is dominated by Youth under age 30 yrs and Asia has largest Youth Population around 754 millions in which India count biggest with 445 millions, Not only Asian country but Middle East and African Country also has 69% population under age 30. Therefore youth has bigger responsibility today, for welfare of Society and in achieving the UN Sustainability Development Goals - which came in to realization During United Nation Sustainable Development Summit on 25 September 2015, where World leaders of 192 member country adopted the agenda of Sustainable Development Goal to end the Poverty, Inequality, Injustice and tackle Changing Climate by 2030 which include 17 point - No Poverty, Zero Hunger, Good Health & Well being, Quality Education, Gender Equality, Clean Water & Sanitation, Affordable Clean Energy, Decent Work & Economic Growth, Industry Innovation Infrastructure, Reduce Inequality, Sustainable Cities n Communities, Responsible Composition n Production, Climate Action, Life Below Water, Life Over Land, Peace Justice n Strong Institution and Partnership For the Goals with the objective of meeting citizens aspiration for Peace, Prosperity, Well being, and to preserve for planet. 


With acceptance of Youth importance United Nation Organization set up separate department for Youths Names as United Nation Youth Envoy to connect and coordinate with member nations youth to ensure the contribution of them in societal problem solving and development. UNO already designed many programs and support for youths to promote and appreciate work doing by them and recognition for his/her contribution for societal uplifment. Not Only UNO but many other international organisation are active in different region and continent of the Globe to support train and recognize the youth works So it depends on us now how to get connected with them to explore our passion towards social development. Though most of the UN SDG Goals can be achieve by creating awareness about Positive and Negative Impact of  act made by human being in day to day life, to create awareness youths can be play major role with better understanding help n solutions So We, Youth must Awake Stand and Understand the problem in deep to find right suggestion for society.

If we go in depth of the above mentioned SDG Goals We find that Inequality, Injustice, Gender Equality ( these 3 problem can be solve by realizing and accepting the importance of each n every community cast creed n genders in society ) , Decent Work Atmosphere ( It can be achieve by developing respect for each others Values n Ethics ), Good Health ( Yoga Practice can play major role to find healthy life ), Climate ( Population n Pollution are two major cause for changing climate it can be solve up to some extant by understanding important of clean environment for sustainable life for coming generation it require to teach society about Positive n Negative impact of modern life styles) , Sustainable Cities n Communities ( its also matter to generating better understanding of public about sustainability specially for traffic and cleanliness ), Peace n Justice ( Its the matter of developing value patience n sacrifices for them self and society ), Strong Institution n Partnership ( its also the matter of devotion respect and accountability about the institution people belongs ) these 9 goals can be achieve by creating awareness and setting stander Values to live better life in society. therefore Youths are in very important role for Society Not only for these 9 goal but for others also with creativity and innovations they can solve employment problem that will help in curbing poverty n hunger etc.

I would like to give call to Youth they must understand own responsibility towards society and country and come forwards with his/her own solutions and contribution to achieve United Nation SDG 2030 cause to find better livelihood society we first make it better .


RATNESH MISHRA mob. 09453503100 Cafe Nutri Club - "Sup For The Soul" Visit to stimulate mind and body with the flavor of Indian Home Food on the basis of occasion,season,time and environment.

Monday 4 July 2016

युवाओं को आगे आना होगा देश को जातिवादी राजवाडों व क्षत्रपो से आजाद कराने के लिए !

हमारे देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य जातिवादी व्यवस्था है इस जातिवादी व्यवस्था की वजह से हिंदुस्तान हमेशा कमजोर पड़ा है। जिसका आभास प्राचीन समय से ही समय समय पर भारत यात्रा पर आये विदेशी यात्रियों व् छात्रों ने कर लिया था। जिसका लाभ पहले हुणो ने लिया आक्रमण कर भारत को लुटा फिर मुगलो ने और बाद में ब्रिटिशो ने। इस दौरान इन्होने जो भारतीय संस्कृत व् सभ्यता की ताकत थी उसे समाप्त करने की पूरी कोशिश की और जो कमजोरी थी जैस जातिवाद उसे आरक्षण जैसे व्यवस्था से जोड़कर और मजबूती दी, अब जो बाकी है उसे हमारे देश के ही कुछ चतुर नेतागण बड़ी ही चालाकी से अपने अपने वर्ग विशेष के लोगो को बरगला कर लूट रहे है।

यदि हम पुरे देश के क्षेत्रीय राजनीत का सही से अवलोकन करे तो पाएंगे की पुनः देश में लगभग उतने ही जातिवादी राजवाड़े पैदा हो गए है जितने सरदार पटेल ने आजादी के बाद हिंदुस्तान में शामिल करवाए थे। यदि हम देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का अवलोकन करे तो यंहा अजीत सिंह चौधरी रजवाड़ा , मुलायम सिंह यादव रजवाड़ा , मायावती दलित राजकुमारी, अमर सिंह राजा भैया क्षत्रिय राजवाड़ा , मुख़्तार अंसारी मुग़ल राजवाडा कई अन्य और भी है। अब बिहार को देखिए लालू यादव रजवाड़ा , रामविलास पासवान रजवाड़ा , नितीश कुमार कुर्मी राजवाड़ा , जीतनराम मंझिदलित राजवाड़ा, सहाबुदीन अंसारी राजवाड़ा इत्यादि। मध्य प्रदेश में ब्रिटिश समय से चला आ रहा सिंधिया राजवाड़ा, दिग्विजय सिंह राजपूत राजवाड़ा , चौहान राजवाड़ा , इसी तरह से पुरे देश में अलग अलग जातिवादी क्षत्रपो ने अपना अपना राजवाड़ा स्थापित कर लिया है। एक प्रकार से देश पुनः आजादी से पूर्व वाली राजशाही व्यवस्था की और बढ़ चुका है और इन जातिवादी राजाओ को अपने विकास के आलावा केवल उतना दिखता है जितने से केवल वे अपने जाती विशेष के विश्वास को जीतते रहे। जरा सोचिये जिस राजशाही व्यवस्था से निजात पाने के लिए हम सब लोगो ने १५० सालो तक आजादी की लड़ाई लड़ी और लाखो नवजवानों व महिलाओं ने अपनी कुर्बानी दी। पुनः आज ६८ साल बाद फिर उसी जाल में ये जातिवादी मसीहा कहे जाने वाले नेताओं, जो अब रजवाड़ो में बदल चुके है, के चक्कर में बुरी तरह से उलझ गए है जो केवल अपने कुनबे के विकाश में लगे है क्षेत्र, राज्य व देश का विकाश केवल एक दिखावा बन कर रह गया है।

आजादी के बाद जिस लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव रखी गयी थी उन्ही खामियों का फायदा उठाकर कुछ नेता केवल अपने स्वार्थ मे देश को जाती के आधार पर बांट दिया है। मजे की बात तो ये है की तब हमारी साक्षरता बहुत कम थी और बुजुर्गो की जनसंख्या ज्यादा क्यों की सही स्वस्थ सुविधा व पौष्टिक आहार की कम उपलब्धता की वजह से और जानकारी के आभाव मे ज्यादातर बच्चे मर जाते थे परन्तु आज जब कि देश मे युवाओं की संख्या विश्व मे सबसे अधिक है और वैज्ञानिक व शैक्षिक रूप से अच्छा विकाश हुआ है फिर भी देश मे जातिवादी रजवाड़ो व् क्षत्रपों का विकाश बहुत तेज हुआ है और कुछ गिने चुने नेताओं के बरगलाये मे देश के पढ़े लिखें युवा उनका साथ दे रहे है ये बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। आज चीन व अन्य यूरोपीय देश जो भारत के बाद आजाद हुए ज्यादा विकाश किये और भारत उनसे बहुत पीछे है क्योंकि मध्यकालीन समय से ही भारत को जातिवादी व्यवस्था बुरी तरह से जकड़े हुए है जो अब जादिवादी रजवाड़ो का रूप ले लिए है और ये केवल अपने लिए राजशाही हवेलिया, विदेशो मे हजारो एकड़ जमीन, पांच सितारा होटल और उद्दोग लगा रहे है उन्हें केवल अपने विकाश का ध्यान है जनता का विकाश तो केवल पेपरों पर है इन जातिवादी रजवाड़ो के साथ केवल उनका विकाश हो रहा है जो इनके चापलूस है या इनके लिए कारक, जैसे ब्रिटिश समय मे चापलूस धोखेबाज गद्दार देश के जमींदारों ने अंग्रेज अफसरों की चापलूसी कर कमाई उसी तरह आजके अधिकारी भी इन जातिवादी रजवाड़ो की गुलामी कर रहे है और अपने को मजबूत बना रहे है, आम जनता तो आजादी के पहले भी गुलाम थी आज भी गुलाम है अंतर तो बस इतना है की पहले विदेशियों के गुलाम थे और आज अपने जातिवादी क्षत्रपों के गुलाम।

आज देश के युवाओं को इस बात को बहुत गहराई से समझने की आवश्य्कता है यदि आप वास्तव मे भारत को एक विकसित देश व विश्व मे सबसे ताकतवर देश बनने देखना चाहते हो तो जातिवादी राजनीत से बहार निकलना होगा और राष्ट्र शक्ति व् विकाश के नाम पर एकजुट होना होगा। देश को इन जातिवादी रजवाड़ो के चंगुल से मुक्त कराना है तो अपना नेता जाती के आधार पर न चुनकर उसे चुनना होगा जो विकाश की बात करता हो जो देश की बात करता हो ना कि जाति कि या स्वार्थ कि। अपना नेता उसे चुने जो क्षेत्र के विकाश के लिए दृंढ संकल्पित हो पढ़ा लिखा राष्ट्रवादी हो न कि जातिवादी। जिसके लिए पार्टी से ऊपर क्षेत्र का विकाश व देशहित हो।

RATNESH MISHRA mob. 09453503100 www.theindianyouths.blogspots.com Cafe Nutri Club - "Sup For The Soul" Visit to stimulate mind and body with the new flavor of tea on the basis of occasion,season,time and environment.